Khabariyanews
DESH

7 राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव नतीजे कल: जानें, कहां और कैसे देखें लाइव अपडेट

7-राज्यों-की-8-सीटों-पर-उपचुनाव-नतीजे-कल:-जानें,-कहां-और-कैसे-देखें-लाइव-अपडेट

नई दिल्ली

देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार (11 नवंबर) को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। अब 14 नवंबर (शुक्रवार) को इन चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिन सीटों पर मतदान हुआ उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट शामिल हैं।

झारखंड की इस सीट पर आएंगे उपचुनाव के नतीजे
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव हुआ था। इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है, क्योंकि यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन, जो पूर्व विधायक रामदास सोरेन के बेटे हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के बीच सीधी टक्कर है। इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की बडगाम और गांदेरबल विधानसभा सीट
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बडगाम और गांदेरबल दो सीटों से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने बडगाम सीट से इस्तीफा दे दिया, जिस वजह से इस सीट पर अब उपचुनाव कराया गया है। वहीं, नगरोटा सीट बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई थी।

राजस्थान की अंता सीट
राजस्थान की अंता सीट पर उपचुनाव इसलिए हुए हैं क्योंकि बीजेपी नेता कंवर लाल मीणा को 2005 के एक पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा सीट
हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी के बीच महामुकाबला है। कल यानी 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच नतीजे आने की उम्मीद है।

कहां देखें उपचुनाव के नतीजे?
उपचुनाव के नतीजे और अपडेट आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, एबीपी न्यूज की वेबसाइट या फिर एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.

    ECI की वेबसाइट: (https://www.eci.gov.in/)
    एबीपी न्यूज की वेबसाइट: (https://lalluram.com/)

 

Related posts

BJP को मिला एकनाथ शिंदे का तोड़! गणेश नायक की एंट्री से महाराष्ट्र की सियासत में मचा हलचल

admin

गुजरात में बड़ा खुलासा: ISIS आतंकियों ने RSS दफ्तर की रेकी कर हमले की योजना बनाई

admin

पूर्वोत्तर देश का अग्रिम मोर्चा, भारत की असली पहचान: पीएम मोदी

admin

Leave a Comment