Khabariyanews
DESH

दिल्ली ब्लास्ट : पायल घोष की सहेली की जान गई, एक्ट्रेस ने जताया गहरा शोक

दिल्ली-ब्लास्ट-:-पायल-घोष-की-सहेली-की-जान-गई,-एक्ट्रेस-ने-जताया-गहरा-शोक

नई दिल्ली

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार, 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हादसे में 12 लोगों की जान गई है और कई अन्य लोग घायल हैं. इसी हादसे में एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी करीबी स्कूल फ्रेंड सुनीता मिश्रा को खो दिया है, उनकी भी जान चली गई है.

बता दें कि इसस बम धमाके से ठीक एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी दोस्त सुनीता मिश्रा से बातचीत किया था. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब नहीं रहीं. हमने एक हफ्ते पहले ही बात की थी. वो जिंदगी से भरी हुई थीं, हमेशा मुस्कुराती थीं, हमेशा सकारात्मकता फैलाती थीं. इतनी दयालु आत्मा का इतने क्रूर तरीके से चले जाना अवास्तविक लगता है.’

अपने रिश्ते पर एक्ट्रेस पायल घोष  ने आगे कहा- ‘वो सिर्फ दोस्त नहीं थीं. वो परिवार थी. हम साथ बड़े हुए. सपने, हंसी और संघर्ष शेयर किए. उन्हें इस तरह खोना. इसके लिए शब्द नहीं हैं.’ एक्ट्रेस ने इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के समर्थन और एकजुटता के लिए जनता से अपील किया है.

Related posts

PM-Janman योजना में गुजरात नंबर-1, देशभर में बना नई मिसाल

admin

जम्मू यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह: LG मनोज सिन्हा बोले— आतंकवाद विकास का सबसे बड़ा रोड़ा

admin

डॉक्टर आदिल पर गंभीर आरोप: AK-47 से 300 किग्रा RDX तक बरामद — इलाज नहीं, आतंक की साजिश रची जा रही थी

admin

Leave a Comment