यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस का 22 मई को खुलेगा आईपीओ

यूनिफाइड-डाटा-टेक-सॉल्यूशंस-का-22-मई-को-खुलेगा-आईपीओ

मुंबई, 21 मई 2025:
आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्लाउड सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड का स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 22 मई 2025 से निवेश के लिए खुलेगा, जो 26 मई को बंद होगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर मूल्य बैंड 260 रुपये से 273 रुपये निर्धारित किया है।

कंपनी इस सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से कुल 144.47 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत कुल 52.92 लाख शेयर बाजार में पेश किए जाएंगे। इस इश्यू के लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।

आईपीओ के अंतर्गत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50%, रिटेल निवेशकों के लिए 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15% हिस्सेदारी आरक्षित रखी गई है। खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट (400 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी न्यूनतम निवेश राशि लगभग 1,09,200 रुपये होगी। एचएनआई निवेशकों को न्यूनतम 800 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति और परिचय

यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी और यह कंपनी विभिन्न आईटी समाधान जैसे कि डाटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर, वर्चुअलाइजेशन, डाटा प्रोटेक्शन, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा और सुरक्षित एप्लिकेशन डिलीवरी में सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि वह अपने ग्राहकों को वन-स्टॉप आईटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जो उनकी डाटा प्रबंधन, क्लाउड कंप्यूटिंग और सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करता है।

वित्त वर्ष 2024-25 में 28 फरवरी 2025 तक कंपनी का कुल राजस्व 194 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 31.68 करोड़ रुपये रहा, जो इसके सुदृढ़ वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है।

कंपनी के पास आईबीएम, वेरिटास, डेल और फोर्टिनेट जैसे प्रतिष्ठित OEM (Original Equipment Manufacturers) भागीदारों से जुड़े 310 से अधिक तकनीकी प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेशन/बैज) हैं, जो इसके तकनीकी कौशल और बाजार में साख को दर्शाते हैं।

नेतृत्व और प्रबंधन

कंपनी के प्रमुख प्रमोटर्स हिरेन मेहता और राजेंद्र मेहता हैं। हिरेन मेहता वर्तमान में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में आईटी सॉल्यूशन क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है।

निवेशकों के लिए अवसर

आईटी क्षेत्र में तेजी से बढ़ती डिजिटल जरूरतों और साइबर सुरक्षा की बढ़ती मांग को देखते हुए यूनिफाइड डाटा टेक सॉल्यूशंस का यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर साबित हो सकता है। कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, तकनीकी विशेषज्ञता और OEM के साथ गहरे संबंध इसकी विश्वसनीयता को और बढ़ाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *