ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा, वीर सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

ऑपरेशन-सिंदूर-की-सफलता-पर-निकली-भव्य-तिरंगा-सम्मान-यात्रा,-वीर-सैनिकों-को-दी-गई-श्रद्धांजलि

भोपाल, [21 मई] – राष्ट्र के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता को समर्पित तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन भोपाल के प्रतिष्ठित चौक मंडल द्वारा अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ किया गया। यह यात्रा न केवल सैनिकों को सम्मान देने का प्रतीक बनी, बल्कि समस्त नगरवासियों के मन में देशप्रेम की भावना को और भी प्रबल कर गई।

यात्रा की भव्य शुरुआत और मार्ग

यह ऐतिहासिक यात्रा काली मंदिर चौक से प्रारंभ हुई, जहां राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ सैकड़ों की संख्या में देशभक्तों का समूह एकत्र हुआ। यात्रा ने कसाईपुरा, शिवाजी चौक इतवारा, जैन मंदिर रोड, गणपति चौक मंगलवारा जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आजाद मार्केट स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पहुंचकर विश्राम लिया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और सैनिकों की जयकारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।

यात्रा के समापन पर आजाद मार्केट में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से आसमान गूंज उठा।

सैनिकों की वीरता को किया गया नमन

यात्रा के दौरान विशेष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की वीरता को याद किया गया। इन वीरांगनाओं की भूमिका ने देश की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का संदेश एक साथ दिया। उनके साहसिक योगदान का उल्लेख करते हुए चौक मंडल के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने कहा, “हमारे सैनिकों की बहादुरी ने देश को गर्व करने का अवसर दिया है। आज की यह यात्रा उसी गौरव को समर्पित है।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान

इस अवसर पर कई विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इनमें भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, इंद्रजीत सिंह राजपूत, मनोज घट, संदीप बाथम, अवनी शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, विनोद सोनी, प्रदीप जैन गुट्टू, आकाश बाथम, राजीव श्रीवास्तव, अजय खरे, तरण प्रजापति, राहुल यादव, शीलू खंडेलवाल, मनीष मलिक, महेंद्र बंसल, मुकेश साहू, बबीता मोहनिया, अंजना गुप्ता, आशा गुप्ता, रजनी गर्ग सहित शहर की प्रतिष्ठित हस्तियां एवं बड़ी संख्या में युवावर्ग, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।

देशभक्ति की मिसाल बनी यह यात्रा

इस आयोजन ने साबित किया कि जब बात देश और सेना की होती है, तो हर वर्ग एकजुट होकर राष्ट्र के साथ खड़ा होता है। यात्रा के माध्यम से न सिर्फ सैन्य बलों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का भी कार्य किया गया।

इस अवसर पर चौक मंडल के उपाध्यक्ष विवेक साहू ने कहा, “देश की रक्षा में लगे जवान हमारे असली नायक हैं। तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से हम उनका अभिनंदन कर रहे हैं। यह यात्रा हमारे देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।”

निष्कर्ष

‘तिरंगा सम्मान यात्रा’ भोपालवासियों के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई, जिसमें जनसहभागिता, राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के प्रति श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। चौक मंडल द्वारा किया गया यह आयोजन भविष्य में भी समाज को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा देता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *