भोपाल: टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने सोमवार को राजीवनगर इलाके से ₹5000 के इनामी चाकूबाज बदमाश सलमान उर्फ पत्ती (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक धारदार छुरी भी बरामद की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी. सिंह ने बताया कि आरोपी सलमान उर्फ पत्ती पिछले कुछ समय से फरार था। उसके खिलाफ इसी साल जनवरी में कमल नामक व्यक्ति ने गाली-गलौज, अड़ीबाजी और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों – आफताब और परवेज – को गिरफ्तार किया जा चुका है। सलमान की गिरफ्तारी पर ₹5000 का इनाम घोषित था।
पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना पर आरोपी को राजीवनगर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार छुरी बरामद हुई, जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सलमान उर्फ पत्ती आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ टीलाजमालपुरा थाने में चाकूबाजी, अड़ीबाजी और अवैध हथियार रखने जैसे आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
भोपाल पुलिस ने इनामी चाकूबाज को किया गिरफ्तार
