नई दिल्ली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने सामाजिक एकता पर जोर दिया है। उन्होंने सभी के लिए ‘एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान घाट’ अपनाने का आह्वान किया है। वहीं, कांग्रेस ने आरएसएस पर समुदायों को बांटने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने वक्फ संशोधन अधिनियम को बीजेपी और आरएसएस की साजिश बताया है।
अलीगढ़ दौरे पर हैं मोहन भागवत
मोहन भागवत ने अलीगढ़ की पांच दिवसीय यात्रा के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत को शांति को बढ़ावा देने में अपनी वैश्विक भूमिका को साकार करने के लिए सच्ची सामाजिक एकता जरूरी है। उन्होंने एच.बी. इंटर कॉलेज और पंचन नगरी पार्क में दो शाखाओं में स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
भागवत ने सामाजिक एकता पर दिया जोर
भागवत ने हिंदू समाज की नींव के रूप में संस्कार और मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों से परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और नैतिक अखंडता पर आधारित समुदाय बनाने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव को मजबूत करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए त्योहारों को एक साथ मनाने की बात कही। भागवत ने स्वयंसेवकों को समाज के सभी वर्गों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पलटवार
वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी-आरएसएस पर गरीबों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के खिलाफ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वे गरीब, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ हैं। वे समाज की बेहतरी के लिए नहीं सोच सकते, वे जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने में विश्वास करते हैं।”
‘वक्फ एक्ट बीजेपी-RSS की साजिश’
खरगे ने वक्फ संशोधन विधेयक को बीजेपी और आरएसएस की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘संसद द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक बीजेपी और संघ की समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की साजिश है।’
यह बयान कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल के उस सवाल के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने पूछा था कि आरएसएस कब किसी दलित, मुस्लिम या महिला को अपना प्रमुख बनाएगा। उन्होंने कहा था कि मल्लिकार्जुन खरगे एक दलित हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी थी कि अगर समुदाय के लिए उसकी समर्थन सच्चा है तो वह किसी मुस्लिम को कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करे।