भिंड में अनशन पर बैठे साधु-संतों से मिले मंत्री शुक्ला, सिर झुका आंदोलन समाप्त करने की कही बात

भिंड-में-अनशन-पर-बैठे-साधु-संतों-से-मिले-मंत्री-शुक्ला,-सिर-झुका-आंदोलन-समाप्त-करने-की-कही-बात

भिंड
ग्वालियर इटावा हाईवे को सिक्स लाइन बनाने को लेकर अनशन कर रहे संतों के पास 9वें दिन शुक्रवार को नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे. जहां उन्होंने संत के चरणों मे नतमस्तक होकर आंदोलन खत्म करने को कहा. बता दें कि, ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे 719 को चौड़ा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के नेतृत्व में 100 से अधिक संतों का भिंड में 9 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है.

मंत्री से बोले संत, देर से आए हो
दरअसल, भिंड शहर के खंडा रोड पर साधू संत पिछले 9 दिनों से ग्वालियर-इटावा हाईवे को सिक्स लाइन बनाने को लेकर अनशन कर रहे हैं. शुक्रवार को संतों से मिलने नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पहुंचे. मंत्री से संत समिति के अध्यक्ष कालीदास महाराज ने कहा, ”आप बहुत देर से आए हो.” इस पर मंत्री शुक्ला ने मुस्कराते हुए कहा, ”हां, कुछ व्यस्तता के कारण देर हो गई. मैं संतों का आशीर्वाद लेने आया हूं. आपकी मांगें सरकार तक पहुंचाई जा चुकी हैं. सरकार ने हाईवे निर्माण को लेकर वचन दिया है, जो निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा. इसमें थोड़ा समय जरूर लग रहा है, लेकिन सरकार पर भरोसा रखें और आंदोलन समाप्त करें.”

गोहद में पूर्व सैनिक अर्धनग्न हुए
साधू संत के समर्थन में समाजसेवी और पूर्व सैनिक उतर आये. जहां उन्होंने संतों की मांग को जायज ठहराते हुए अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में महेश सिंह करारिया, अंतराम प्रजापति, धर्मेंद्र तोमर, बंटी, सोनू शर्मा समेत कई लोग शामिल रहे.

बिगड़ गई थी संत की तबीयत
प्रदर्शन के दौरान ही समाजसेवी बंटी जादौन और अंतराम प्रजापति बड़े हनुमान मंदिर से 40 डिग्री गर्मी और चिलचिलाती सड़क पर दंडवत करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वहीं बीते मंगलवार को भूख हड़ताल के दौरान संत प्रेमदास महाराज की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी. जिसके बाद वह वापस आंदोलन स्थल पर पहुंच भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *