Actress विंसी ने शाइन चाको पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, फिल्म एसोसिएशन को की शिकायत

actress-विंसी-ने-शाइन-चाको-पर-दुर्व्यवहार-का-आरोप-लगाया,-फिल्म-एसोसिएशन-को-की-शिकायत

तिरुवनन्तपुरम

मलयालम इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री विंसी एलोशियस ने बीते दिनों फिल्म के सेट पर एक सह-अभिनेता के दुर्व्यवहार का खुलासा किया था। अभिनेत्री ने बताया कि अभिनेता ड्रग्स का सेवन करता था, जिसके चलते उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ीं। अभिनेत्री ने तब कलाकार के नाम का खुलासा नहीं किया था। हालांकि, यह एलान जरूर किया कि वे अब ऐसे किसी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग लेता हो। अब हाल ही में विंसी ने उस सह-अभिनेता के नाम का भी खुलासा कर दिया है।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर लिखा था पोस्ट
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विंसी ने अब फिल्म चैंबर में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने अभिनेता का नाम शाइन टॉम चाको बताया गया है। बीते दिनों विंसी ने एक फिल्म के सेट पर ड्रग्स के प्रभाव में एक सह-अभिनेता द्वारा अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस बारे में इंस्टाग्राम पर बाकायदा एक पोस्ट शेयर किया था।

फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई असहज घटना विंसी ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सह-अभिनेता ने नशे की हालत में न केवल उनके साथ अनुचित व्यवहार किया, बल्कि एक बेहद असहज स्थिति भी उत्पन्न की। उन्होंने कहा कि “मेरी ड्रेस में समस्या थी और मैं उसे ठीक करवाने गई थी। तभी उस अभिनेता ने सबके सामने कहा कि वह आकर मेरी ड्रेस ठीक कर देगा। यह टिप्पणी सभी के सामने की गई, जिससे माहौल बेहद असुविधाजनक हो गया।”

सेट पर ड्रग्स का खुलेआम सेवन इस घटना के अलावा विंसी ने एक और चौंकाने वाला विवरण साझा किया। उन्होंने बताया कि एक दृश्य की रिहर्सल के दौरान उन्होंने अभिनेता को टेबल पर किसी तरह का सफेद पाउडर थूकते हुए देखा। “यह स्पष्ट था कि वह फिल्म के सेट पर ड्रग्स का सेवन कर रहा था। इस तरह के व्यवहार से काम का माहौल बिगड़ जाता है,” उन्होंने कहा।

निर्माता और निर्देशक भी थे घटना से अवगत विंसी ने बताया कि फिल्म के निर्देशक और अन्य टीम के सदस्य भी इस घटना से अवगत थे, लेकिन चूंकि वह अभिनेता मुख्य भूमिका निभा रहा था, इसलिए फिल्म को किसी तरह पूरा करना पड़ा। उन्होंने कहा, “निर्देशक ने जाकर उससे बात की, लेकिन टीम के पास सीमित विकल्प थे क्योंकि वो लीड एक्टर था।” विंसी ने कहा कि “यह व्यक्तिगत निर्णय नहीं, बल्कि सेट की शुद्धता का सवाल है” उन्होने यह स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की निजी ज़िंदगी पर टिप्पणी करना नहीं है, बल्कि इस बात पर ध्यान दिलाना है कि ऐसे व्यवहार का असर पूरे सेट पर पड़ता है। “जब कोई अपने निजी फैसले से दूसरों के काम में बाधा उत्पन्न करता है, तो चुप रहना सही नहीं है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *