आज की जनदर्शन में आए 26 आवेदन

आज-की-जनदर्शन-में-आए-26-आवेदन

एमसीबी

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

आज की जनदर्शन में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक देवीदीन निवासी सेमरा भूमि के संबंध में, सुशीला कोठारी निवासी रापाखेरवा मोहल्ले से निकल रहे नालियों के गंदे पानी के संबंध में, रामअवतार निवासी झगराखण्ड नक्शा सुधारे जाने के संबंध में, सूरज कुमार साहू रोजगार दिलाये जाने के संबंध में, राजरूप निवासी कुवाँरी नियम एवं शासन द्वारा असाहय किया गया के संबंध में, बृजमोहन सिंह निवासी चनवारीडांड अधिकारी द्वारा पूर्वाग्रह होने के कारण आवश्यक कार्यवाही नही किये जाने के संबंध में, रामनाथ निवासी लरकोड़ा पट्टा निरस्त कराने के संबंध में, जगई निवासी लरकोड़ा पट्टा निरस्त करने के संबंध में, रेणु यादव निवासी मनेन्द्रगढ़ अतिक्रमण हटाने के संबंध में, धन सिंह निवासी चनवारीडांड भूमि के संबंध में, बसती बाई निवासी चंदेला भूमि के संबंध में, जागेश्वर निवासी ठिसकोली भूमि के संबंध में, पन्नेलाल सिंह निवासी लवाहोरी भूमि के संबंध में, रमाशंकर गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, अनिल साहू निवासी बरमपुर गिरफ्तार किये जाने के संबंध में, विरेन्द्र कुमार निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, रामनारायण निवासी दर्रीटोला दोषियों के ऊपर अपराधिक मामला  कायम करने के संबंध में, सविता साहू निवासी लोहारी नामांतरण प्रक्रिया पर रोक लगाने के संबंध में, रामनारायण निवासी दर्रीटोला भूमि के संबंध में, रामचरण निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि हड़पने के संबंध में, मधु बर्मन निवासी आमाखेरवा कुछ निवासियों द्वारा झूठी शिकायत करने के संबंध में,गणेश प्रसाद निवासी मनेन्द्रगढ़ भू-मुआवजा राशि न मिलने के संबंध में, अनिरूद्ध साहू निवासी सेंधा भूमि के संबंध में, मधु बर्मन निवासी मनेन्द्रगढ़ बेसहारा पशुओं को रखे जाने के संबंध में, सीमा तिवारी निवासी चिरमिरी योजना के तहत लोन देने से मना कर दिये जाने के संबंध में, लिबिन कूजूर निवासी केवटी भूमि के संबंध में, अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *