08611/08612 संत्रागाछी–अजमेर–संत्रागाछी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (03-03 ट्रिप)

08611/08612-संत्रागाछी–अजमेर–संत्रागाछी-साप्ताहिक-ग्रीष्मकालीन-विशेष-ट्रेन-(03-03-ट्रिप)

08611/08612 संत्रागाछी–अजमेर–संत्रागाछी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (03-03 ट्रिप)

भोपाल मंडल के अशोकनगर, गुना एवं रुठियाई स्टेशन से होकर गुजरेगी

भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 08611/08612 संत्रागाछी – अजमेर – संत्रागाछी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (03-03 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के अशोकनगर, गुना एवं रुठियाई स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 08611 संत्रागाछी – अजमेर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (03 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 08611 संत्रागाछी – अजमेर विशेष ट्रेन दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक सोमवार को संत्रागाछी स्टेशन से रात 19:55 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 02:30 बजे अशोकनगर, 03:20 बजे गुना, 04:13 बजे रुठियाई एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन रात 21:25 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08612 अजमेर – संत्रागाछी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (03 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 08612 अजमेर – संत्रागाछी विशेष ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रात 23:40 बजे अजमेर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 08:58 बजे रुठियाई, 09:25 बजे गुना, 10:06 बजे अशोकनगर एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन दोपहर 14:30 बजे संत्रागाछी स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में संत्रागाछी जं., खड़गपुर जं., टाटानगर जं., चांदिल जं., मूरी जं., रांची, लोहरदगा बीएस, टोरी, लातेहार, बारवाडीह जं., डाल्टनगंज, गढ़वा रोड जं., रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, सरायग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजरि, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, मलकहेड़ी, अशोक नगर, गुना, रुठियाई जं., अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मंडलगढ़, चांदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *