प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने अरण्य हाट-द जंगल स्‍टोर का किया शुभारंभ

प्रधान-मुख्य-वन-संरक्षक-एवं-वन-बल-प्रमुख-ने-अरण्य-हाट-द-जंगल-स्‍टोर-का-किया-शुभारंभ

भोपाल
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री असीम श्रीवास्तव ने मंगलवार को वन भवन के गेट क्रमांक-2 पर मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन समिति द्वारा लगाये गये अरण्य हाट-द जंगल स्टोर सोवेनियर शॉप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीसीसीएफ (वन्य-जीव), सचिव मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन समिति श्री शुभरंजन सेन और वन विभाग के अधिकारी-कर्म चारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *